बेंगलुरु : स्लाग ओवरों में रन रोकने की क्षमता के लिए भुवनेश्वर कुमार की सराहना करते हुए श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सोमवार को भारत के इस तेज गेंदबाज को आईपील इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार दिया. मुरलीधरन ने कहा, ‘‘पिछले चार, पांच साल में जब से मैं उसे देख रहा हूं, वह आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. वह दो ओवर पावर प्ले में और दो ओवर डेथ ओवरों में फेंकता है और उसका इकोनोमी रेट इतना कम है.’
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वह भारत के लिए अधिक टी-20 क्रिकेट नहीं खेला. वह इन हालात और किसी भी हालात में भारत के लिए भी अहम खिलाड़ी है. उम्मीद करते हैं कि लोग इसे महसूस करेेंगे. वह तेज गेंदबाज के रूप में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.’
पुणे के खिलाफ 19वें ओवर में भुवनेश्वर के 19 रन खर्च करने के बारे में पूछने पर मुरलीधरन ने कहा कि जब महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी फार्म में होता है, तो गेंदबाज अधिक कुछ नहीं कर सकता. यह पूछने पर कि क्या राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की कप्तानी से धोनी को हटाने से वह हैरान हैं, मुरलीधरन ने कहा कि यह मालिकों का फैसला है और वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते.