27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप में नहीं चला भारत का जादू

नयी दिल्ली : भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद वह कभी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जबकि इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग से भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप को अच्छी तरह से समझने का मौका […]

नयी दिल्ली : भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पहले ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन इसके बाद वह कभी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जबकि इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग से भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप को अच्छी तरह से समझने का मौका भी मिला.

भारत 24 सितंबर 2007 को जोहानिसबर्ग में पाकिस्तान को हराकर पहला विश्व टी20 चैंपियन बना था। इसके एक साल बाद 2008 से आईपीएल की शुरुआत हुई लेकिन भारतीय टीम के प्रदर्शन पर इसका सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. भारत इसके बाद अगले तीन टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था. भारत ने 2009 में इंग्लैंड में खेले गये दूसरे विश्व कप के पहले दो मैच में बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया लेकिन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से अगले तीन मैच हारने से वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया.

इसके एक साल 2010 में वेस्टइंडीज में यही कहानी दोहरायी गयी. भारत ने अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हार गया. इसके दो साल बाद 2012 में श्रीलंका में खेले गये पिछले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा लीग चरण के पांच में से चार मैच जीते लेकिन नेट रन रेट में पाकिस्तान से पिछड़ने के कारण वह नाकआउट दौर में जगह नहीं बना पाया. बांग्लादेश में 16 मार्च से शुरु होने वाले पांचवें विश्व कप से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और एशिया कप में निराशाजनक परिणाम मिले. इसलिए उसके लिये 2007 के प्रदर्शन को दोहराना चुनौती होगी.

भारत को इस बार विश्व कप में ग्रुप दो में रखा गया जिसमें उसका सामना पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और क्वालीफाईंग के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा. इनमें से वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है. आस्ट्रेलिया को भारत ने 2007 में सेमीफाइनल में हराया था. यह टी20 विश्व कप में भारत की आस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत थी क्योंकि इसके बाद इस प्रतिद्वंद्वी से अगले दोनों मैच में उसे हार ङोलनी पड़ी। इनमें 2012 में कोलंबो में मिली नौ विकेट की करारी हार भी शामिल है जिसके कारण आखिर में भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को इस टूर्नामेंट में अब भी पहली जीत की दरकार है. कैरेबियाई टीम के हाथों 2009 और 2010 में उसे हार मिली थी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकार्ड जरुर शानदार रहा है. असल में भारत ने आज तक एकदिवसीय विश्व कप और विश्व टी20 चैंपियनशिप में पाकिस्तान को हमेशा परास्त किया है. टी20 विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गये हैं जिनमें से दो भारत ने जीते हैं. डरबन में 2007 में खेला गया मैच टाई छूटा लेकिन उसमें भी बॉल आउट में भारतीय टीम बाजी मार गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें