हैदराबाद: भारत के स्पीनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने यह रिकार्ड अपने 45वें टेस्ट में हासिल करने में सफलता पायी. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकार्ड तोड़कर अपना नाम दर्ज करवाया. लिली ने 48 मैचों में 250 टेस्ट विकेट पूरे किये थे.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन ने यह कमाल करके दिखाया. मैच शुरू होने से पहले अश्विन ने 44 टेस्ट मैचों में 24.96 की औसत से 248 विकेट लिये थे. अश्विन ने 15वें ओवर में शाकिब-अल-हसन को पवेलियन पहुंचाकर इस मैच में अपना पहला विकेट लिया लेकिन 250वें विकेट के लिए उन्हें चौथे दिन की प्रतिक्षा करनी पड़ी.
भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 250 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का रिकार्ड इससे पहले गुगली मास्टर अनिल कुंबले के नाम था. कुंबले ने 55वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में यह कमाल दिखाया था. सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में लिली के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नंबर दर्ज है जिन्होंने 49 टेस्ट में यह मुकाम हासिल करने में सफलता पायी थी.
अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311) और बिशन सिंह बेदी (266) के बाद 250 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले अश्विन छठे भारतीय गेंदबाज हैं. अश्विन मौजूदा घरेलू सत्र में अब तक 57 विकेट हासिल कर चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के अंत तक उन्होंने 24 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में 10 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने चार शतक की मदद से 1816 रन भी बनाए हैं.