कराची : पाकिस्तान सुपर लीग को झकझोर देने वाले मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आज तीन और खिलाडियों से पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने पूछताछ की जिनमें टेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान शामिल है. पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेल चुके इरफान के साथ जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ की गई. तीनों को […]
कराची : पाकिस्तान सुपर लीग को झकझोर देने वाले मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आज तीन और खिलाडियों से पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने पूछताछ की जिनमें टेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान शामिल है.
पाकिस्तान के लिये चार टेस्ट खेल चुके इरफान के साथ जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ की गई. तीनों को हालांकि पीएसएल में आगे खेलने की अनुमति मिल गई.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा कि निलंबित पाकिस्तानी खिलाडियों शरजील खान और खालिद लतीफ से पूछताछ पूरी करने में 10 से 15 दिन और लगेंगे. दोनों को पीएसएल से बाहर करके स्वदेश भेज दिया गया है. पीएसएल प्रमुख नजम सेठी ने कहा ,‘‘ शरजील और खालिद से पूछताछ चल रही है और इसमें एक दो हफ्ते लगेंगे.” सूत्रों ने बताया कि तोनों खिलाडियों पर दुबई में एक विदेशी समेत उन लोगों से मिलने का आरोप है जिनका ताल्लुक सट्टेबाजी सिंडिकेट से है.