28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : धौनी के कप्तानी छोड़ने पर ये क्या कह गये युवराज सिंह

महेंद्र सिंह धौनी ने चार जनवरी को ओडीआई और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. इसके तुरंत बाद जब इंग्लैंड के साथ ओडीआई सीरीज के लिए टीम की घोषणा हुई तो उसमें युवराज सिंह का भी नाम था. युवराज के चयन के बाद उनके पिता योगराज सिंह ने बयान भी दिया कि धौनी की कप्तानी छोड़ने […]

महेंद्र सिंह धौनी ने चार जनवरी को ओडीआई और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. इसके तुरंत बाद जब इंग्लैंड के साथ ओडीआई सीरीज के लिए टीम की घोषणा हुई तो उसमें युवराज सिंह का भी नाम था. युवराज के चयन के बाद उनके पिता योगराज सिंह ने बयान भी दिया कि धौनी की कप्तानी छोड़ने के बाद ही युवराज की टीम में वापसी हुई है. धौनी के आलोचक हमेशा यह आरोप लगाते रहे हैं कि धौनी युवराज को टीम में शामिल नहीं करना चाहते हैं.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/818925318928994304

इन दोनों के रिश्ते पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर इन दोनों की ट्‌यूनिंग हमेशा से लाजवाब दिखी. चाहे बात विश्वकप 2011 के फाइनल की हो या फिर कल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये अभ्यास मैच की. लेकिन धौनी द्वारा कप्तानी छोड़े जाने पर युवराज से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, जिसके कारण उनके संबंधों पर सवाल उठ रहे थे. अब युवराज सिंह ने एक वीडियो ट्‌वीट किया है, जिसमें वे धौनी के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है, एक कप्तान के रूप में शानदार कैरियर के लिए आपको बधाई. आपने तीन बड़ी जीत दर्ज की जिसमें दो विश्वकप शामिल है. आपको बधाई पुराना धौनी वापस देने के लिए.

इस वीडियो में युवराज सिंह धौनी की कप्तानी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. युवराज सिंह ने उन्हें बेस्ट कैप्टन बताया और कहा कि आपके साथ खेलना बहुत अच्छा अनुभव था. उन्होंने कहा कि अब आप कप्तान नहीं हैं, तो हमें ज्यादा छक्के देखने को मिलेंगे. वहीं धौनी ने कहा कि एक कप्तान के रूप में मेरी यात्रा अच्छी थी. आपके साथ खेलने का अवसर मिला और मैं छह छक्कों का गवाह भी बना. इस वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें