मुंबई: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट श्रृंखला हारकर भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश लौट आई. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम कल रात यहां पहुंची. यहां से सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने शहरों की उड़ानें पकड़ी.
भारत को पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में 0 . 4 से पराजय ङोलनी पड़ी जबकि टेस्ट श्रृंखला 0 . 1 से गंवाई. अब भारतीय क्रिकेटर छोटे ब्रेक के बाद 23 फरवरी को एशिया कप के लिये बांग्लादेश रवाना होंगे.
एशिया कप 25 फरवरी से शुरु हो रहा है और भारत को पहला मैच फातुल्ला में 26 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है. एशिया कप के बाद 16 मार्च से मीरपुर में टी20 विश्व कप शुरु होगा.