चेन्नई : लोकेश राहुल मात्र एक रनों से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये, लेकिन उनकी 199 रनों की पारी और दो शतकीय साझेदारियों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेटों पर 391 रन बना कर अपना पलड़ा भारी रखा. आज भारत विशाल स्कोर खड़ा करके मेहमान टीम पर दबाव डालने की कोशिश करेगा.
रविवार को राहुल ने लेग स्पिनर आदिल राशिद (एक विकेट पर 76 रन) की गेंद पर खराब शॉट खेल कर विकेट गंवाने से पहले 311 गेंदों की अपनी शानदार पारी के दौरान 16 चौके और तीन छक्के मारे. उन्होंने पार्थिव पटेल (71) के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़ कर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी और फिर करुण नायर (नाबाद 71) के साथ चौथे विकेट के लिए 161 रन जोड़ कर मेजबान टीम को मुश्किल से उबारा. दिन का खेल खत्म होेने पर मुरली विजय 17 रन बना कर नायर का साथ निभा रहे थे, जिन्होंने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए अपने कैरियर का पहला अर्धशतक जड़ा. भारत अब भी इंगलैंड के पहली पारी के 477 रनों के स्कोर से 86 रन पीछे है, जबकि उसके छह विकेट शेष हैं.
इससे पहले राहुल 199 रनों के स्कोर पर आउट होनेवाले भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने. पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 1985 में कानपुर में इसी स्कोर पर आउट हुए थे. श्रीलंका के कुमार संगकारा और जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर 199 रनों पर नाबाद लौट चुके हैं. भारत ने रविवार को 331 रन जोड़े, जबकि इस दौरान पहले सत्र में पार्थिव, दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (16) और कप्तान विराट कोहली (15) और फिर तीसरे सत्र में राहुल के रूप में चार विकेट गंवाए. भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोये 60 रन से की और राहुल और पार्थिव के बीच पहले विकेट की 152 रन की साझेदारी की.
लोकेश राहुल की लाजवाब बल्लेबाजी
तोड़ा रिकॉर्ड 52 वर्ष पुराना रिकॉर्ड : इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर किसी भी ओपनर के तौर लोकेश ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इसके पहले 1964 में मद्रास में बुधी कुंदेरन ने 192 रनों की पारी खेली थी.
पांच पारियों में बनाये थे 104 रन : घेरलू मैदान पर पिछली पांच पारियों में लोकेश राहुल ने कुल 104 रन बनाये है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रन था. 20.80 की औसत से राहुल ने रन बनाया.
नहीं टूटा गावस्कर का रिकॉर्ड : सुनील गावस्कर के नाम इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के तौर पर 221 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
चारों शतक अलग-अलग देशों के खिलाफ: लोकेश राहुल ने चार शतक चार अलग-अलग देशों के खिलाफ लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ लोकेश राहुल (199) ने अपने टेस्ट कैरियर का चौथा शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया है.