मुंबई : भारत-इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने तीसरा दोहरा शतक जड़कर फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़कर मैच में जान डाल दी है हालांकि खेल के तीसरे दिन ही भारत ने बढत बना ली थी.
विराट कोहली ने डबल सेंचुरी जड़कर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, विराट कोहली कप्तान के रूप में टेस्ट मैचों में तीन दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे महान क्रिकेटरों ने टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली, लेकिन कोई भी कप्तान के रूप में तीन दोहरा शतक लगाने का कमाल नहीं कर सका.
हालांकि, इन खिलाड़ियों में से कईयों ने अपने टेस्ट करियर में तीन से अधिक दोहरे शतक जडे लेकिन, कप्तान के रूप में तीन दोहरा शतक जड़ने का कारनामा सिर्फ कोहली ने अपने नाम किया है. कोहली का यह लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में तीसरा दोहरा शतक है.
कोहली ने इसी साल वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान के रूप में अपना पहला दोहरा जड़ा था. इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज में इंदौर टेस्ट मैच में उन्होंने कप्तान के रूप में अपना दूसरा और टेस्ट करियर का भी दूसरा दोहरा शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट का लोहा मनवाया था. अब मुंबई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के साथ खेलते हुए उन्होंने अपनी तीसरी डबल सेंचुरी जड़ दी है. कप्तान के रूप में भी यह उनका तीसरा दोहरा शतक है.
यही नहीं विराट कोहली एक साल में तीन दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर में शामिल हो गए हैं.