-अय्याज की गेंदबाजी से थर्रायी चेन्नई की टीम, 50 रनों से दबंगों ने दी शिकस्त
रांचीः अय्याज खान की शानदार तिकड़ी की बदौलत भोजपुरी दबंग ने रविवार को चेन्नई राइनोज को 50 रनों से पराजित कर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रविवार को जेएससीए स्टेडियम में पहले खेलते हुए भोजपुरी दबंग की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई राइनोज की टीम 18.5 ओवरों 140 रनों पर आउट हो गयी.
मेहमान टीम की ओर से विष्णु ने सर्वाधिक 36 रन बनाये. चेन्नई की पारी का सातवां ओवर निर्णायक सिद्ध हुआ. अय्याज खान ने इस ओवर में तिकड़ी समेत चार विकेट झटक कर चेन्नई राइनोज की कमर तोड़ दी. अय्याज की गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई का स्कोर 64 पर एक विकेट से 65 रन हो गया. इसके पहले होनेवाला बंगाल टाइगर्स का मैच रद्द कर दिया गया.
अय्याज ने पहले विक्रांत (22) को पवेलिएन भेजा फिर एक गेंद बाद विष्णु, शरण व विशाल का विकेट चटका कर अपनी तिकड़ी पूरी की. इससे पूर्व परवेश यादव की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत भोजपुरी दबंग ने छह विकेट पर 190 रन बनाये भोजपुरी दबंग की शुरुआत कप्तान मनोज तिवारी व परवेश लाल यादव ने की. मैच की दूसरी गेंद पर ही मनोज तिवारी ने चौका जड़ा लेकिन अगले ही गेंद पर वे पवेलिएन लौट गये. कप्तान मनोज तिवारी (4) शिवा की गेंद को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विक्रम के हाथों लपके गये. इसके बाद अजय शर्मा पिच पर उतरे और परवेश के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. अजय ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और कई शानदार शॉट लगा दर्शकों का मनोरंजन किया.
दोनों ने दूसरे विकेट 60 रनों की भागीदारी निभायी. अजय ने खुल कर खेला और आउट होने के पूर्व 27 गेंदों पर नौ चौके की मदद से 45 रनों की पारी खेली. भरत की गेंद पर अजयआउट हुए. अजय के बाद पिच पर आये उदय तिवारी ने परवेश के साथ मिल कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. उदय 19 रन बना कर रन आउट हुए. इस बीच परवेश यादव ने अपना पचासा पूरा किया. परवेश ने 50 रन 36 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की मदद से पूरा किया. वे 63 रन के योग पर रन आउट हो गये.आदित्य ओझा ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि निरहुआ 13 रन बनाकर आउट हुए.