नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने आईसीसी के प्रशासनिक ढांचे में प्रस्तावित बदलाव को सही ठहराते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट के लिये भारत का मजबूत होना अच्छा है. प्रस्ताव को सही ठहराते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि यह आशंका सरासर निमरूल है कि भारत को खेल पर अनुचित नियंत्रण मिल जायेगा. उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ बीसीसीआई आईसीसी से जुड़कर काफी खुश है.
हम नये ढांचे में इस आईसीसी का स्वागत करेंगे जो समग्र रुप से क्रिकेट के लिये अच्छा होगा. बेहतरीन व्यावसायिक ढांचे के साथ मजबूत भारत विश्व क्रिकेट के लिये अच्छा है.’’आलोचकों का मानना है कि आईसीसी के ढांचे में प्रस्तावित बदलाव खेल की कमान अपने हाथ में लेने की भारत की कोशिश है लेकिन श्रीनिवासन ने कहा कि राजस्व बांटने को लेकर पिछला सदस्य सहभागिता समझौता भारत के लिये उचित नहीं था लेकिन उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि कैसे.
उन्होंने कहा ,‘‘ मुङो नहीं पता कि इस पर हस्ताक्षर कैसे किये गए. मैं इस पर कभी दस्तखत नहीं करता. इसके कई नुकसान हैं. हमने साफ तौर पर कह दिया है कि मौजूदा प्रारुप में हम इस पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते.’’उन्होंने कहा ,‘‘ समिति के बाकी सदस्यों को लगा कि भारत की चिंता जायज है और इसलिये इस पर बात हुई जिसमें ये प्रस्ताव निकले.’’बदलाव से आईसीसी में निर्णय लेने में भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की ताकत बढेगी लेकिन श्रीनिवासन ने कहा कि बाकी बोर्ड की आवाज भी दबेगी नहीं.