24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम पर बोझ बन गये हैं अफरीदी, पीसीबी ने टाली विदाई मैच की योजना

कराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से पहले आलराउंडर शाहिद अफरीदी को अंतिम टी20 श्रृंखला या मैच में खेलने की स्वीकृति देने की योजना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रद्द कर दी है.क्रिकेट बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि लंदन में दिल की बीमारी से उबर रहे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और मुख्य […]

कराची : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से पहले आलराउंडर शाहिद अफरीदी को अंतिम टी20 श्रृंखला या मैच में खेलने की स्वीकृति देने की योजना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रद्द कर दी है.क्रिकेट बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि लंदन में दिल की बीमारी से उबर रहे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक दोनों ने अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टी20 टीम में चुनने को स्वीकृति दे दी थी.

सूत्र ने कहा, ‘‘हां यह सही है कि फैसला किया गया था और शहरयार और इंजमाम दोनों ने स्वीकृति दी थी कि अफरीदी 16वें खिलाड़ी के रुप में यूएई जाएगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच में हिस्सा लेगा और संन्यास की घोषणा करते हुए सम्मानजनक विदाई लेगा.’ लेकिन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने अफरीदी को विदाई देने की इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए जिसके बाद इस योजना को रद्द कर दिया गया.

सूत्र ने कहा, ‘‘सेठी ने तथ्य रखा कि अफरीदी को 16वें खिलाडी के रुप में चुनकर विदाई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका देकर बोर्ड गलत उदाहरण पेश कर रहा है और यह उसके जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए सही भी नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें