लाहौर : पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को एक दिन जेल में बिताने के बाद रिहा कर दिया गया है. अकमल को ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के साथ कथित रुप से बदसलूकी करने और उसकी वर्दी फाड़ने के लिये गिरफ्तार किया गया था.अकमल को यहां पुलिस अधिकारी ने ट्रैफिक सिग्नल का उल्लघंन करने के लिये रोका था. इस क्रिकेटर की ट्रैफिक वार्डन जीशान से यहां गुलबर्ग के फिरदौस बाजार में बहस हो गयी थी.
वार्डन ने इस 23 वर्षीय खिलाड़ी का चालान काटा था जिसे लेकर बहस शुरु हुई थी. एसएसपी जाहिद अजीज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्हें गुलबर्ग पीएस के स्टेशन अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत जमानत पर रिहा कर दिया गया है. लेकिन उन्हें जमानत के लिये मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत होना होगा. ’’