नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज भारत ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए को 57 रन से हराकर चतुष्कोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने पर बधाई दी. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं भारत ए टीम को ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने पर बधाई देता हूं.
भारत ए के कोच राहुल द्रविड युवा टीम को गठित करने और भारतीय टीम के लिये विकल्प मजबूत करने के प्रयासों के लिये सराहना के पात्र हैं. ” बोर्ड सचिव अजय शिर्के ने कहा, ‘‘राहुल द्रविड और उनके खिलाडियों को ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने के लिये तहेदिल से बधाई. युवा टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे साल खिताब जीता. ”