19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह सर्वश्रेष्ठ जीत है : ब्रेंडन मैकुलम

वेलिंगटन : भारत को वनडे श्रृंखला में 4 – 0 से हराने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज इसे अपने कैरियर की सबसे संतोषजनक जीत बताया.पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच टाई था जबकि न्यूजीलैंड ने बाकी चारों मैच जीते. इस हार से भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग गंवानी पड़ी. मैकुलम ने […]

वेलिंगटन : भारत को वनडे श्रृंखला में 4 – 0 से हराने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज इसे अपने कैरियर की सबसे संतोषजनक जीत बताया.पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच टाई था जबकि न्यूजीलैंड ने बाकी चारों मैच जीते. इस हार से भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग गंवानी पड़ी.

मैकुलम ने पांचवें वनडे में मिली जीत के बाद कहा ,वनडे क्रिकेट में यह मेरे कैरियर की सबसे संतोषजनक जीत है. उन्होंने कहा , भारत यहां वनडे क्रिकेट में नंबर एक टीम के रुप में आया था और किसी ने सोचा नहीं था कि हम उनका सामना कर सकेंगे. हम श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से खुश हैं खासकर रोस टेलर और केन विलियमसन के खेल से. हमारे गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया. यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम अच्छी प्रतिद्वंद्वी थी, मैकुलम ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धौनी की टीम का सम्मान करते हैं.

उन्होंने कहा ,हमने उन्हें उनकी क्षमता के अनुरुप खेलने ही नहीं दिया. भारतीय टीम बहुत अच्छी है और सभी भारतीय क्रिकेटर खुद को साबित कर चुके हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. आठवें नंबर की टीम का नंबर एक टीम के खिलाफ इस तरह खेलना इस जीत को और मधुर बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें