कराची : पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार युनूस ने कहा है कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है कि भविष्य में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनेंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया के डेव वाटमोर के जाने के बाद वकार पाकिस्तानी टीम के मुख्य कोच पद के प्रबल दावेदार हैं. वह 2010 और 2011 में भी कोच रह चुके हैं लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य और निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था.
वकार ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैने अभी तक फैसला नहीं किया है. मेरी मीडिया में भी काफी व्यस्ततायें हैं और मेरे पास अभी सोचने के लिये समय है. मुझे तय करना है कि मैं इस पद के साथ न्याय कर सकूंगा या नहीं.
पीसीबी ने पूर्व कप्तानों जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, इंतिखाब आलम और बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद की सदस्यता वाली कोचिंग समिति बनाई थी जिसने मुख्य कोच, फील्डिंग कोच और बल्लेबाजी कोच के पद के लिये उम्मीदवारों के नाम सुझाये. समिति ने उम्मीदवारों को छह फरवरी तक आवेदन करने का समय दिया है.