हरारे : भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे की धरती में अपने दौरे की शानदार शुरुआत की है. कल खेले गये मैच में महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में भारतीय युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और जिंबाब्वे को उसी की धरती में 9 विकेट से रौंद दिया और तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.
कल के मैच को लोकेश राहुल की धमाकेदार पारी के लिए याद किया जाएगा. राहुल ने कल अपने कैरियर के पहले ही वनडे मैच में शानदार शतक जमाया. राहुल ने 115 गेंद का सामना करके 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाये और अंत तक आउट नहीं हुए.
राहुल ने कल के मैच में इतिहास रच डाला. अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जमाकर राहुल ने भारतीय क्रिकेट में नया किर्तिमान स्थापित कर दिया है. डेब्यू वनडे मैच में शतक जमाने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज ने ये कारनामा नहीं दिखाया था. हालांकि दुनिया में ऐसी कामयाबी हासिल करने वाले बहुत सारे खिलाड़ी हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज क्रिकेट और दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी ये नसिब नहीं हो पाया. दोनों खिलाडियों ने क्रिकेट में कई रिकार्ड अपने नाम किये, लेकिन उन्हें अपने पहले वनडे मैच में शतक जमाने का मौका नहीं मिला.
ज्ञात हो कल के मैच में लोकेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ मैच 9 विकेट से जीत लिया. जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में मैच जीत लिया. लोकेश ने छक्का लगाया भारत को जीत दिलायी.