24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार गया कोहली का शतक, पहला वनडे हारा भारत

नेपियर: विराट कोहली की आकर्षक शतकीय पारी आखिर में बाकी बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण बेकार चली गयी और न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को 24 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक मैन आफ द मैच […]

नेपियर: विराट कोहली की आकर्षक शतकीय पारी आखिर में बाकी बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण बेकार चली गयी और न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को 24 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.

न्यूजीलैंड की इस जीत के नायक मैन आफ द मैच कोरे एंडरसन और मिशेल मैकलेनगन रहे. सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड बनाने वाले एंडरसन ने 40 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाये. उनसे पहले केन विलियमसन (71) और रोस टेलर (55) ने तीसरे विकेट के लिये 121 रन की साङोदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 292 रन बनाये.

एंडरसन ने बाद में 51 रन देकर दो विकेट भी लिये लेकिन वह मैकलेनगन (68 रन देकर चार विकेट) थे जिन्होंने छह गेंद के अंदर कोहली और महेंद्र सिंह धौनी सहित तीन विकेट लेकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा. कोहली ने 111 गेंदों पर 123 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने धौनी :40: के साथ पांचवें विकेट के लिये 95 रन की साङोदारी की. विश्व की नंबर एक टीम भारत ने आखिरी छह विकेट 44 रन के अंदर गंवाये और उसकी पूरी टीम 48 . 4 ओवर में 268 रन पर सिमट गयी.

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से मोहम्मद शमी की अच्छी गेंदबाजी भी बेकार चली गयी. उन्होंने 55 रन देकर चार विकेट लिये. बल्लेबाजी में भारतीय पारी पूरी तरह से कोहली के इर्द गिर्द घूमती रही. उनके आउट होते ही हार सुनिश्चित हो गयी. कोहली ने डेथ ओवरों में विकेट गंवाने से पहले 11 चौके और दो छक्के लगाये. भारत का स्कोर 43वें ओवर के शुरु में चार विकेट पर 224 रन था लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया.

भारत की सलामी जोड़ी को तेज और उछाल ले रही पिच पर रन बनाने के लिये जूझना पड़ा. रोहित शर्मा का विदेशी पिचों से सामंजस्य बिठाने का संघर्ष जारी रहा. उन्होंने 23 गेंद पर केवल तीन रन बनाये और मैकलेनगन के बाउंसर को हुक करके डीप फाइन लेग पर कैच थमाया. इसके बाद कोहली और शिखर धवन ( 32) ने दूसरे विकेट के लिये 58 रन की साङोदारी की.

कोहली ने मैकलेनगन पर दो ओवर में तीन चौके जड़े लेकिन धवन जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और एंडरसन की उठती गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल शाट करके आसान कैच थमाकर पवेयिलन लौटे.युवराज सिंह को बाहर करने के बाद अंजिक्य रहाणो को चौथे नंबर पर उतारा गया लेकिन वह बल्लेबाजी लाइनअप के इस महत्वपूर्ण स्थान पर पहली परीक्षा में नाकाम रहे. उन्होंने भी एंडरसन की गेंद हवा में उठायी लेकिन नाथन मैकुलम ने दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया.

रहाणे ने सात रन बनाये.भारत ने 25वें ओवर में 100 रन की संख्या पार की. इसके बाद कोहली ने मैकुलम पर पारी का पहला छक्का जड़ा. सुरेश रैना(18)हालांकि शुरु से शार्ट पिच गेंदों पर जूझ रहे थे और एडम मिल्न ने उनकी इसी कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें डीप फाइन लेग पर टिम साउथी के हाथों कैच करा दिया

धौनी और कोहली ने इसके बाद रणनीतिक बल्लेबाजी की. भारत ने बल्लेबाजी पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और इन पांच ओवरों में 51 रन जोड़े. इस बीच कोहली ने पांच चौके लगाये. इनमें से 38वें ओवर में साउथी की गेंद चार रन के लिये भेजकर उन्होंने 93 गेंद पर अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का यह 12वां शतक है लेकिन पहली बार उनका प्रयास बेकार गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर ( 17) ने लगाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें