कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. वह राजनीति में नहीं आयेंगे. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए सौरभ गांगुली नवान्न […]
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है. वह राजनीति में नहीं आयेंगे.
गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के लिए सौरभ गांगुली नवान्न भवन पहुंचे थे. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं जायेंगे. वह खेल की दुनिया के लिए बने हैं. वह इसमें ही बने रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने आगामी स्कूल प्रोजेक्ट के संदर्भ में बात करने के लिए नवान्न भवन आये थे.
पिछले महीने गांगुली ने कहा था कि उन्हें लोकसभा चुनावों में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी से पेशकश की गयी है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई फैसला नहीं किया है. अटकलों का बाजार तब गरम हो गया, जब पिछले साल नवंबर में उन्होंने एक मित्र के जरिये भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की थी.