दुबई : भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को दूसरी बार तीन साल के लिए आईसीसी क्रिकेट समिति का फिर अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उनके साथी खिलाड़ी रहे महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को सदस्य बनाया गया है. भारत के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके कुंबले को 2012 में पहली बार अध्यक्ष चुना गया था और अब वह 2018 तक अध्यक्ष बने रहेंगे. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईसीसी क्रिकेट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया.
द्रविड और जयवर्धने 1996 से 2015 के बीच कुल 1161 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उन्हें तीन साल के लिए सदस्य बनाया गया है. आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वे लार्ड्स पर 31 मई और एक जून को इसकी पहली बैठक में भाग लेंगे. इसके तीन सप्ताह बाद एडिनबर्ग में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस होनी है. द्रविड़ को मौजूदा टेस्ट कप्तानों ने मौजूदा खिलाडियों के प्रतिनिधि के तौर पर चुना है जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की जगह लेंगे. संगकारा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
आईसीसी महाप्रबंधक ( क्रिकेट ) ज्यौफ अलार्डिस ने कहा ,‘‘ मैं मार्क टेलर, कुमार संगकारा, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन और स्टीव डेविस को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं राहुल द्रविड , महेला जयवर्धने , टिम मे और रिचर्ड केटलबरो का स्वागत करता हूं. उम्मीद है कि वे पूर्व सदस्यों के अच्छे काम को जारी रखेंगे.’
आईसीसी क्रिकेट समिति सदस्य : अध्यक्ष अनिल कुंबले भारत के पूर्व कप्तान : पदेन अधिकारी शशांक मनोहर : आईसीसी अध्यक्ष :, डेविड रिचर्डसन : आईसीसी मुख्य कार्यकारी : पूर्व खिलाडियों के प्रतिनिधि : एंड्रयू स्ट्रास : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान :, महेला जयवर्धने : श्रीलंका के पूर्व कप्तान : मौजूदा खिलाडियों के प्रतिनिधि : राहुल द्रविड : भारत के पूर्व कप्तान :, टिम मे : आस्ट्रेलिया के पूर्व आफ स्पिनर और फिका के पूर्व सीईओ : पूर्णकालिक टीम कोच प्रतिनिधि : डेरेन लीमैन : आस्ट्रेलिया के कोच : एसोसिएट प्रतिनिधि : केविन ओब्रायन : आयरलैंड के हरफनमौला : महिला क्रिकेट प्रतिनिधि : क्लेयर कोनोर : इंग्लैंड की पूर्व कप्तान : पूर्णकालिक प्रतिनिधि : डेविड व्हाइट : न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी : मीडिया प्रतिनिधि : रवि शास्त्री : भारत के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर : अंपायर प्रतिनिधि : रिचर्ड केटलबरो,रैफरी प्रतिनिधि : रंजन मदुगले,एमसीसी प्रतिनिधि : जान स्टीफेंसन