कराची: पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने बोर्ड से वार्षिक अनुबंध में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा करने को कहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही 2014 के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा करने वाला है. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने […]
कराची: पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने बोर्ड से वार्षिक अनुबंध में 30 से 35 प्रतिशत का इजाफा करने को कहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही 2014 के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा करने वाला है.
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पीसीबी के कार्यवाहक अध्यक्ष नजम सेठी से मुलाकात की और उनसे केंद्रीय अनुबंध में वेतन में इजाफे का आग्रह किया.अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का पक्ष रखते हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों के वेतन में पिछले कुछ समय में उचित इजाफा नहीं हुआ है जबकि अन्य सभी देश केंद्रीय अनुबंध में खिलाड़ियों के वेतन में काफी इजाफा कर रहे हैं.’’ टीम के करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अब वेतन में 30 से 35 प्रतिशत इजाफे की उम्मीद है.’’ सूत्र ने बताया कि सेठी ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि उनकी राशि में उचित इजाफा किया जाएगा। बोर्ड हालांकि पिछले दो साल में खिलाड़ियों की केंद्रीय अनुबंधित राशि और मैच फीस में मामूली इजाफा करता रहा है.