बेंगलुरु : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने आज कहा कि गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में टीम को निराश किया और साथ ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल को मैच आरसीबी की पहुंच से दूर करने का श्रेय भी दिया.बिन्नी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे हम निराश हैं. हमें बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए जूझना पड़ा.
हमें विकेट हासिल करने का प्रयास करना था. हमने काफी ऐसी गेंद नहीं फेंकी जो फुल लेंथ थी. हमने ऐसा करने की योजना बनाई थी लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहना पाये.” पठान और रसेल की तूफानी पारियों से केकेआर ने आरसीबी से जीत छीन ली. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 185 रन बनाये लेकिन केकेआर ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दर्ज की ली.
बिन्नी ने कहा कि वेस्टइंडीज के रसेल ने तेजी से बाउंड्री और छक्के जड़कर अंतर पैदा किया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें मौका बनाने के लिए रसेल और यूसुफ को आउट करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.