27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी खिलाड़ियों पर लगे आजीवन प्रतिबंध: उमर

नयी दिल्ली: आईपीएल मैचों में स्पॉट-फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे अनैतिक काम में शामिल पाए जाने के दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है. दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों को निलंबित […]

नयी दिल्ली: आईपीएल मैचों में स्पॉट-फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे अनैतिक काम में शामिल पाए जाने के दोषी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है. दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों को निलंबित नहीं करना चाहिए. उन्हें आजीवन प्रतिबंध जैसी सबसे सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि यह दूसरों के लिए सबक हो.” क्रिकेट के मुरीद 43 साल के उमर ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े पूरे मुद्दे से सभी क्रिकेट प्रेमी काफी निराश हुए हैं. उमर ने पूरे मामले को महज स्पॉट फिक्सिंग कह कर सीमित कर देने की भी आलोचना की. विदेशी संवाददाताओं के क्लब में बातचीत के दौरान उमर ने कहा, “अधिकारी स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग की बहस में उलझे हैं.

20 ओवर के खेल में यदि आप 12 से ज्यादा रन दे देते हैं तो हो सकता है कि आपने मैच ही फिक्स कर लिया हो. यह फर्क बड़ा मामूली सा है.” उमर ने कहा, “हमें इस बहस में नहीं पड़ना चाहिए कि यह स्पॉट फिक्सिंग है या मैच फिक्सिंग. 20 ओवर के खेल में स्पॉट फिक्सिंग भी मैच फिक्सिंग की तरह ही है.” मुख्यमंत्री ने ऐसी फिक्सिंग पर रोक लगाने की खातिर उचित कदम उठने की जरुरत पर जोर दिया. उमर ने कहा, “मैचों और टीमों की संख्या को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि यह काम अधिकारियों के लिए आसान होने वाला है. पार्टी में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की आलोचना बहुत आसान है पर मुझे लगता है कि पार्टी में शामिल होना उनके अनुबंध का हिस्सा होता है….व्यवस्था में गड़बड़ी है जिसे सुधारने की जरुरत है और मुझे उम्मीद है कि चीजें दुरुस्त की जा रही हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें