मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीजर पोस्टर आज जारी किया. 42 साल के तेंदुलकर इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसका निर्देशन पुरस्कृत ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्सकीन ने किया है. पोस्टर में सचिन पैड पहने और बल्ला थामे मैदान पर चलते दिख रहे. पोस्टर पर लिखा है ‘‘55 दिनों का प्रशिक्षण. एक ट्राउजर. सचिन की कहानी.” फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आएगा.
तेंदुलकर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इतने सालों के प्यार और अपनेपन के लिए आप सबका शुक्रिया. 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे फिल्म का टीजर देखें.” मुंबई की फिल्म निर्माण कंपनी 200नॉटआउट ने फिल्म का निर्माण किया है.
Thank you for all the love and support over the years! Watch the #SRTteaseron14thApril at 1 PM on @SachinTheFilm pic.twitter.com/PEfD2LH3jX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
सचिन ने पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा है, आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद, 14 अप्रैल को देखें फिल्म का टीजर. सचिन ने जैसे ही पोस्टर पोस्ट किया वैसे ही समर्थकों का बधाई संदेश आने लगा. सबसे पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने उन्हें बधाई दी और कहा, मैं इसे जरूर देखूंगा. इस में सचिन ने शाहरुख को लिखा, जरूर, लेकिन पहले फन द फिल्म की बारी है.
This one I have to watch. Show me NA soon my friend. https://t.co/DeIxqGGc4v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 11, 2016
Definitely @iamsrk par pehle @FanTheFilm ki baari hain….Dil se!! https://t.co/tIYIOBVvdp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए, सचिन की तुलना जंगल में घुमते हुए शेर से कर दी. बदले में सचिन ने उन्हें लिखा, नवाब का जवाब नहीं, वीरेंद्र सहवाग आपके साथ बल्लेबाजी का आनंद उठाया.
Walking in with @sachin_rt was like walking wth a lion in the forest. Watch #SRTteaseron14thApril 1PM @SachinTheFilm pic.twitter.com/HbkJwYw49Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 11, 2016
Nawab ka jawab nahi…. @virendersehwag was a joy batting with you. https://t.co/IO4PM6rYPX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 11, 2016
सुरेश रैना ने भी सचिन से फिल्म की टीजर देखने की बात कही, तो बदले में सचिन ने उन्हें आईपीएल में नये कलर के साथ ऊंवाई में पहुंचने का आशिर्वाद दिया. रोहित शर्मा ने भी सचिन को बधाई दी और टीजर देखने की इच्छा जताई.