27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदलुकर ने अपने जीवन पर बनी फिल्म का पोस्टर जारी किया

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीजर पोस्टर आज जारी किया. 42 साल के तेंदुलकर इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसका निर्देशन पुरस्कृत ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्सकीन ने किया है. पोस्टर में सचिन […]

मुंबई : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीजर पोस्टर आज जारी किया. 42 साल के तेंदुलकर इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इसका निर्देशन पुरस्कृत ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एर्सकीन ने किया है. पोस्टर में सचिन पैड पहने और बल्ला थामे मैदान पर चलते दिख रहे. पोस्टर पर लिखा है ‘‘55 दिनों का प्रशिक्षण. एक ट्राउजर. सचिन की कहानी.” फिल्म का टीजर 14 अप्रैल को आएगा.

तेंदुलकर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, ‘‘इतने सालों के प्यार और अपनेपन के लिए आप सबका शुक्रिया. 14 अप्रैल को दोपहर एक बजे फिल्म का टीजर देखें.” मुंबई की फिल्म निर्माण कंपनी 200नॉटआउट ने फिल्म का निर्माण किया है.

सचिन ने पोस्‍टर पोस्‍ट करते हुए लिखा है, आपके सपोर्ट और प्‍यार के लिए धन्‍यवाद, 14 अप्रैल को देखें फिल्‍म का टीजर. सचिन ने जैसे ही पोस्‍टर पोस्‍ट किया वैसे ही समर्थकों का बधाई संदेश आने लगा. सबसे पहले बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान ने उन्‍हें बधाई दी और कहा, मैं इसे जरूर देखूंगा. इस में सचिन ने शाहरुख को लिखा, जरूर, लेकिन पहले फन द फिल्‍म की बारी है.

टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए, सचिन की तुलना जंगल में घुमते हुए शेर से कर दी. बदले में सचिन ने उन्‍हें लिखा, नवाब का जवाब नहीं, वीरेंद्र सहवाग आपके साथ बल्‍लेबाजी का आनंद उठाया.

सुरेश रैना ने भी सचिन से फिल्‍म की टीजर देखने की बात कही, तो बदले में सचिन ने उन्‍हें आईपीएल में नये कलर के साथ ऊंवाई में पहुंचने का आशिर्वाद दिया. रोहित शर्मा ने भी सचिन को बधाई दी और टीजर देखने की इच्‍छा जताई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें