24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांगुली ने कहा, नये साल में क्रिकेट में वापसी करना पसंद करुंगा

कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह 2014 में नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उन्होंने राजनीति में नई पारी की अटकलों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गांगुली को भारतीय जनता पार्टी ने उसके टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है और […]

कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि वह 2014 में नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं लेकिन उन्होंने राजनीति में नई पारी की अटकलों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

गांगुली को भारतीय जनता पार्टी ने उसके टिकट पर 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की है और उन्होंने कहा कि राजनीति संवेदनशील मुद्दा है. गांगुली ने कहा, मैं टीवी पर राजनीति के बारे में नहीं बोलना चाहता. मैं नई भूमिका खोजना चाहता हूं लेकिन यह कई अन्य चीजों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, मैं जादू में विश्वास नहीं करता. मेरा जीवन बेहद सामान्य है जो खेलों और रोजमर्रा के काम से जुड़ा है. अगले साल भी कुछ इससे अलग नहीं होने वाला.

बंगाल क्रिकेट संघ के जरिये क्रिकेट प्रशासन में आने के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, यह भी अन्य चीजों पर निर्भर करेगा. जुलाई के अंत में होने वाली संघ की वार्षिक आम बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा, जुलाई में अभी काफी समय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें