सिडनी : आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर और टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिये आज चुनी टीम में शामिल किया.
राष्ट्रीय चयनकर्ता जान इनवरारिटी ने कहा, डेविड वार्नर ने हाल की शानदार फार्म से आस्ट्रेलियाई वनडे टीम में अपना स्थान वापस हासिल कर लिया. उन्होंने कहा, माइकल क्लार्क, शान मार्श और जेम्स पैटिनसन को टीम में शामिल किया गया है जो अक्तूबर में भारत के खिलाफ सीरीज के कारण अनुपलब्ध थे.
आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज कार्यक्रम इस प्रकार है : 12 जनवरी : मेलबर्न, पहला वनडे 17 जनवरी : ब्रिस्बेन, दूसरा वनडे 19 जनवरी : सिडनी, तीसरा वनडे, 24 जनवरी : पर्थ, चौथा वनडे, 26 जनवरी : एडिलेड, पांचवां वनडे
पहले तीन मैचों के लिये आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बेली (उप कप्तान), नाथन कोल्टर नील, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, ब्रैड हैडिन, मिचेल जानसन, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, जेम्स पैटिनसन, डेविड वार्नर और शेन वाटसन.