डरबन : भारत के क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पैनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में ड्रॉ की उम्मीद है और उन्होंने कहा कि बल्लेबाज भली भांति जानते हैं कि उनसे क्या अपेक्षाएं हैं.
भारतीय टीम यहां दूसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए जूझ रही है. टीम इंडिया दूसरी पारी में अब भी दक्षिण अफ्रीका से 98 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं और दक्षिण अफ्रीका की तूफानी गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाजों को आज अंतिम दिन धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी.
पैनी ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ड्रेसिंग रुम का मूड सामान्य है. हमारे बल्लेबाजों को पता है कि उनकी भूमिका क्या है और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कैसे हैं. उन्होंने उनका अध्ययन किया है और उनके खिलाफ खेले हैं. इसलिए हमें डटकर खेलने की जरुरत है. उन्होंने कहा, पिछले कुछ हफ्तों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला और अंतिम दिन बल्लेबाजी करके मैच ड्रॉ कराने को लेकर टीम आश्वस्त है.