मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम में अब कुवांरों की संख्या लगभग कम होने वाली है. क्योंकि दो सालों में लगभग सभी कुंवारे खिलाडियों की शादी हो चुकी है. अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 17 अप्रैल को विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, हरभजन सिंह,सुरेश रैना,सौरव तिवारी,मोहित शर्मा,झारखंड के तेज गेंदबाज वरूण एरोन पहले से ही शामिल हो चुके हैं.
शादी की तैयारी में युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा हैं. हालांकि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अब भी इस लिस्ट से बाहर चल रहे हैं. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार कोहली और अनुष्का के बीच ब्रेकअप हो चुका है. बहरहाल यहां बात हो रही है जडेजा की. जडेजा जो इसी महिने शादी करने वाले हैं. इसकी तैयारी जोरों से हो रही है.
इधर जडेजा को उनके ससुर ने 97 लाख कीमत की ऑडी- 7 TDI गिफ्ट की है. ऑडी लेने के लिए जडेजा और उनकी होने वाली पत्नी रीवा सोलंकी गयीं थीं. ज्ञात हो इसी साल फरवरी में जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी के साथ सगाई की. जडेजा के स्वयं के रेस्टोरेंट में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में सगाई समारोह हुआ और इस क्रिकेटर ने उम्मीद जताई कि जीवन में महिला के आने के बाद भाग्य क्रिकेट और निजी जीवन दोनों में उनका साथ देगा.
कलावाद मार्ग स्थित अपने ‘जड्डूज फूड फील्ड’ रेस्टोरेंट में रिंग सेरेमनी के बाद जडेजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्रिकेट के खेल में भाग्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जब मैंने रीवा से सगाई की तो उम्मीद की कि जीवन में महिला के आगे से भाग्य क्रिकेट और निजी जीवन में बेहतर करने में मदद करेगा.’ साल की शुरुआत को अच्छी और सकारात्मक करार देते हुए जडेजा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि साल के पहले दो महीने में क्रिकेट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और सगाई के बाद उम्मीद करता हूं कि अगले दो महीने मेरे क्रिकेट जीवन में और सफलता लेकर आएंगे.’
शादी की योजना के बारे में पूछने पर इस आलराउंडर ने कहा, ‘‘मेरा क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन मैं शादी के लिए कुछ समय निकालने की कोशिश करुंगा.’ जडेजा ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है विशेषक आगामी विश्व टी20 चैम्पियनशिप में.