कोलकाता : दूसरी बार विश्व टी20 खिताब जीतने से खुश लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के रवैये से नाराज कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि खिलाड़ियों ने आलोचकों और डब्ल्यूआईसीबी से मिले ‘अपमान’ का सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से जवाब दिया. इंग्लैंड के कमेंटेटर मार्क निकोलस ने वेस्टइंडीज को ‘बिना दिमाग वाली टीम’ करार दिया […]
कोलकाता : दूसरी बार विश्व टी20 खिताब जीतने से खुश लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के रवैये से नाराज कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि खिलाड़ियों ने आलोचकों और डब्ल्यूआईसीबी से मिले ‘अपमान’ का सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से जवाब दिया.
इंग्लैंड के कमेंटेटर मार्क निकोलस ने वेस्टइंडीज को ‘बिना दिमाग वाली टीम’ करार दिया था जिसके बाद टीम ने कल रात इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर दूसरी बार विश्व टी20 खिताब जीता.
सैमी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें 2012 में खिताब की जरूरत थी और हां, तब भी किसी ने हमें दावेदार नहीं बताया था. इस बार भी हमने खिताब जीता जबकि टूर्नामेंट से पहले पत्रकारों और यहां तक कि हमारे अपने क्रिकेट बोर्ड ने हमारा अपमान किया जिसकी कोई जरुरत नहीं थी. हम सिर्फ इस टूर्नामेंट को जीतकर ही जवाब दे सकते थे.’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इन 15 खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देख रहे हो, हमने इसी के बारे में बात की थी. यह पूरी तरह से दुनिया भर के लोगों और प्रशंसकों को समर्पित है.’ सैमी ने कहा कि वह निराश हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला.