नयी दिल्ली : भारत ने आज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के दौरान पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. पाकिस्तानी टीम भारत में दो स्थानों पर मैच खेलेगी जिसके बाद अंतिम चरण के मैच होंगे.
Advertisement
भारत ने पाक टीम को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया : बासित
नयी दिल्ली : भारत ने आज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के दौरान पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. पाकिस्तानी टीम भारत में दो स्थानों पर मैच खेलेगी जिसके बाद अंतिम चरण के मैच होंगे. भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को यह आश्वासन गृह सचिव राजीव महर्षि ने दिया. गृह […]
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को यह आश्वासन गृह सचिव राजीव महर्षि ने दिया. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि गृह सचिव ने बासित को आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ पाकिस्तान की मुख्य चिंता का निवारण हो गया है.
उन्होंने धर्मशाला में खेलने पर ऐतराज जताया था जहां अब उनका मैच नहीं हो रहा है. पाकिस्तानी टीम सिर्फ कोलकाता और मोहाली में खेलेगी.’ बैठक के बाद बासित ने मीडिया से कहा कि महर्षि ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है और वह पाकिस्तान को सुझाव देंगे कि अंतिम फैसला लिया जा सकता है. यह पूछने पर कि क्या पाकिस्तानी टीम भारत खेलने आयेगी, बासित ने कहा ,‘‘ हम हमेशा ऐसा ही चाहते हैं. देखते हैं कि पाकिस्तान मेरे सुझाव मानता है या नहीं.’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement