नयी दिल्ली : भारत टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को हर मैच के लिये 250 वीजा देगा जिसमें धर्मशाला में भारत के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ अभी तक हमने पाकिस्तानी टीम के हर मैच के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को 250 वीजा जारी करने का फैसला किया है.”
Advertisement
हर टी20 मैच के लिये 250 पाक क्रिकेटप्रेमियों को वीजा
नयी दिल्ली : भारत टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को हर मैच के लिये 250 वीजा देगा जिसमें धर्मशाला में भारत के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ अभी तक हमने पाकिस्तानी टीम के हर मैच के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को 250 वीजा जारी […]
पांच दिवसीय वीजा मैचों के टिकट, यात्रा (रेल, सड़क या हवाई) के रिटर्न टिकट और होटल बुकिंग के दस्तावेज दिखाने के बाद दिया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने पर वीजा की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है.
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी दर्शकों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजरें रहेंगी क्योंकि पहले भी कई बार कुछ पर्यटक गायब होते रहे हैं. पाकिस्तान को 19 मार्च को भारत से धर्मशाला में खेलना है. इसके अलावा मोहाली में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मार्च को और ऑस्ट्रेलिया से 25 मार्च को खेलना है. पाकिस्तानी टीम 16 मार्च को कोलकाता में भी एक मैच खेलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement