कराची : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर तलब किया है और उन्हें भारत में होने वाले आगामी विश्व टी20 के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका सौंपी जा सकती है.
Advertisement
बल्लेबाजी सलाहकार के रुप में पाकिस्तान टीम से जुड़ सकते हैं बासित
कराची : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लाहौर तलब किया है और उन्हें भारत में होने वाले आगामी विश्व टी20 के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका सौंपी जा सकती है. फिलहाल राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता बासित बल्लेबाजी सहालकार के रुप में राष्ट्रीय […]
फिलहाल राष्ट्रीय जूनियर मुख्य चयनकर्ता बासित बल्लेबाजी सहालकार के रुप में राष्ट्रीय सीनियर टीम से जुड सकते हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और नजम सेठी दोनों ने बासित से बात की है और उन्हें लाहौर बुलाया है.”
सूत्र ने कहा, ‘‘टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक और सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने शहरयार और सेठी को सलाह दी थी कि वह बल्लेबाजी से जुड़ी समस्या को सुलझाने के लिए बासित की सेवाओं का इस्तेमाल करें जिसके बाद उन्होंने बासित से बात की.” सूत्र ने कहा कि शनिवार को शहरयार से मिलने वाले यूनिस और मिसबाह ने कहा कि बासित घरेलू ढांचे और खिलाडियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और बल्लेबाजी सलाहकार के रुप में राष्ट्रीय टीम की बड़ी मदद कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement