मीरपुर : अंडर-19 वर्ल्डकप में अबतक अविजित भारत की टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में श्रीलंका के साथ होगा. कल भारत और श्रीलंका के शेर शेर-ए- बंगाल स्टेडियम में भिड़ेंगे.
अबतक इस विश्वकप में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और उसने अपने ग्रुप में आयरलैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल को शिकस्त देकर शीर्ष में जगह बनायी. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत ने नामीबिया को हराया.
कप्तान रिषभ पंत और सरफराज खान ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 252 और 245 रन बनाये हैं.
वहीं दूसरी ओर पुल बी में श्रीलंका को पाकिस्तान के बाद दूसरा स्थान प्राप्त है. उसने तीन में से दो गेम जीते हैं. उसने कनाडा और अफगानिस्तान को हराया, लेकिन पाकिस्तान से हार गया.