24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसंत ने की भुवनेश्वरी से शादी

गुरुवायुर ( केरल ) : भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत आज सुबह यहां के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर में राजस्थान के शाही परिवार की भुवनेश्वरी कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे श्रीसंत ने सुबह सात बजकर 45 मिनट पर मंदिर में दुल्हन भुवनेश्वरी उर्फ नयन को मंगलसूत्र पहनाया. इसके […]

गुरुवायुर ( केरल ) : भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत आज सुबह यहां के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर में राजस्थान के शाही परिवार की भुवनेश्वरी कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से घिरे श्रीसंत ने सुबह सात बजकर 45 मिनट पर मंदिर में दुल्हन भुवनेश्वरी उर्फ नयन को मंगलसूत्र पहनाया. इसके बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों ने एक दूसरे को तुलसी और फूलों से बनी मालाएं पहनायी.

इस सादे समारोह में केवल करीबी रिश्तेदारों ने शिरकत की.दुल्हन गहनों की डिजाइनर है जबकि श्रीसंत को पिछले छह साल से सभी जानते हैं. रिसेप्शन आज शाम को कोच्चि में होगा.श्रीसंत तब गलत कारणों से खबरों में रहे जब उन्हें इस साल मई में स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया. वह अभी जमानत पर रिहा हैं.

बीसीसीआई ने आईपीएल के 2013 के सत्र में श्रीसंत की स्पाट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के आरोप में इस क्रिकेटर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. श्रीसंत को जब अपनी टीम के दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था तब वह राजस्थान रायल्स के सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें