पर्थ : आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारत के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने वाली पश्चिम आस्ट्रेलिया एकादश के कोच ज्यौफ मार्श को विश्वास है कि इन दो मैचों से कुछ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और राज्य की शुरुआती एकादश में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करने का मौका मिलेगा.
पश्चिम आस्ट्रेलिया ने इन दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. इसकी अगुवाई विल बोसिस्टो करेंगे जो पूर्व अंडर- 19 कप्तान हैं. उनकी अगुवाई में आस्ट्रेलिया 2012 अंडर – 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा था जहां उनकी टीम भारत से हार गयी थी. शुक्रवार को होने वाले टी20 मैच और शनिवार को होने वाले एकदिवसीय मैच की 13 सदस्यीय टीम में केवल पांच खिलाडी ही ऐसे हैं जिन्हें प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है.
मार्श ने पर्थ नाउ समाचार पत्र से कहा, ‘‘यह युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ लड़कों को भारत के खिलाफ खेलने और सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत करने का मौका मिलेगा. ” पूर्व टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बल्लेबाज ट्रेविस बर्ट और लेग स्पिनर जेम्स मुइरहेड भी टीम में शामिल हैं.
मुइरहेड हालांकि शुक्रवार को मैच से पहले फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे. बोसिस्टो उन पांच क्रिकेटरों में शामिल हैं जो बिग बैश टीम पर्थ स्कोरचर्स की स्टैंड बाई सूची में हैं. अन्य खिलाडियों में जोश इंग्लिश, डेविड मूडी, जोश निकोल्स और लियाम ओ कोनोर शामिल हैं. भारतीय टीम कल पर्थ पहुंच गयी थी और उसने आज वाका में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस मैच का क्रिकेट आस्ट्रेलिया वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.