डुनेडिन : न्यूजीलैंड एक साल में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने से महज 33 रन दूर है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बारिश के कारण चायकाल जल्दी करने पर बाध्य होना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम को यह मैच काफी पहले ही खत्म कर लेना चाहिए था लेकिन दूसरी पारी के शुरु में उन्होंने लगातार विकेट खो दिये.
न्यूजीलैंड को जीत के लिये महज 112 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम ने 44 रन के अंदर चार विकेट खो दिये. रास टेलर और कोरी एंडरसन ने साङोदारी निभाकर टीम को संभाला. बारिश आयी तो चाय का सत्र पांच मिनट पहले करना पड़ा, तब न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 79 रन था.
एंडरसन 20 और टेलर 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर शेन शिलिंगफोर्ड 15 ओवर में 26 रन देकर चारों विकेट हासिल किये. उन्होंने लंच से पहले पीटर फुल्टन (03) को आउट किया. विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने लेग साइड पर फुल्टन का कैच लपका. अंपायर पाल रेफेल ने उनकी अपील ठुकरा दी लेकिन कप्तान डेरेन सैमी ने रिव्यू मांगा जिसमें दिखा कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज का बल्ला गेंद से हल्का सा छुआ था जिससे अंपायर का फैसला बदलना पड़ा.