मुंबई : बांयें हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां नाबाद 175 रन बनाये, लेकिन इसके बावजूद झारखंड रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन मुंबई के खिलाफ आठ विकेट पर 268 रन ही बना पाया.
तिवारी ने दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और मुंबई के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 264 गेंदों का सामना करके 17 चौके और आठ छक्के लगाये हैं. यह उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दसवां शतक है.
मुंबई ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, लेकिन तिवारी ने झारखंड को पहले दिन ही आउट करने की उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तिवारी को छोड़ कर झारखंड का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. तिवारी के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 28 रन रहा, जो भाविक ठक्कर ने बनाये. मुंबई के जावेद खान ने 61 रन देकर चार विकेट लिये.
* सहवाग फिर शून्य पर आउट
संबलपुर. भारतीय टीम में वापसी की कवायद लगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाकाम रहने के बाद मिथुन मन्हास और रजत भाटिया ने अर्धशतकीय पारियां खेल कर दिल्ली को ओड़िशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां शुरुआती संकट से बाहर निकाला. मन्हास ने 92 रन की दिलकश पारी खेली, जबकि भाटिया 71 रन बना कर क्रीज पर डटे हुए हैं. दिल्ली ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 268 रन बनाये.
सहवाग की खराब फार्म यहां भी जारी रही. उन्मुक्त चंद (3) के पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटने के बाद इस विस्फोटक बल्लेबाज ने क्रीज पर कदम रखा, लेकिन सूर्यकांत प्रधान के इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अभिलाष मलिक को कैच देकर पवेलियन लौट गये.
* नितिन सैनी का शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन सैनी के 109 रन की बदौलत हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में कर्नाटक के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर अपनी पहली पारी में 247 रन बनाये. कर्नाटक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाये थे. उस समय लोकेश राहुल 10 और मयंक अग्रवाल तीन रन पर खेल रहे थे. इससे पहले हरियाणा के सैनी ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाये.
– स्कोर कार्ड
झारखंड रनगेंद 4 6
भाविन ठक्कर बो जावेद 00 16 0 0
आर नेमत कै तारे बो जावेद 11 17 2 0
भाविक कै यादव बो दाभोलकर 28 61 3 0
सौरभ तिवारी नाबाद 175 264 17 8
जग्गी कै तारे बो ठाकुर 05 08 1 0
पप्पू सिंह कै लाड बो दाभोलकर 14 85 2 0
शाहबाज नदीम बो जावेद 14 17 2 1
वरुण एरॉन बो जावेद 02 06 0 0
एस कादरी कै तारे बो ठाकुर 00 05 0 0
एसएस राव नाबाद 05 64 1 0
अतिरिक्त : 08
कुल : 90 ओवर में आठ विकेट पर 262 रन.
विकेट पतन : 1-10, 2-13, 3-86, 4-95, 5-144, 6-167, 7-178, 8-180.
गेंदबाजी : जावेद खान 19-3-61-4, अकबर खान 9-1-32-0, शरदुर ठाकुर 21-2-78-2, अभिषेक नायर 16-4-31-0, विशाल दाभोलकर 22-6-58-2, सूर्यकुमार यादव 3-1-2-0.