कराची : पाकिस्तानी टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक ने टी20 क्रिकेट में वापसी करने की इच्छा जताई है. मिसबाह ने लाहौर में पत्रकारों से कहा, मैंने युवाओं को मौका देने के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन मैं घरेलू टी20 क्रिकेट खेलता रहा. यदि चयनकर्ता और बोर्ड चाहते हैं कि मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर खेलूं तो मैं तैयार हूं. सीनियर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि हाल ही में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी में उन पर कोई दबाव नहीं था.
उन्होंने कहा, मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझ पर भरोसा जताया. मैं कप्तानी को चुनौती के रुप में लेता हूं लेकिन जब हम संयुक्त अरब अमीरात में दक्षिण अफ्रीका से हार रहे थे तब खिलाड़ी खराब दौर से बाहर आने को बेताब थे.