24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर कांबली को दिल का दौरा, अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को यहां लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया है. कांबली ने अस्पताल लाये जाने से पूर्व कहा था प्लीज मुझे अस्पताल ले जाओ, वरना मैं मर जाऊंगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने यह बात बतायी. सुजाता पाटील की अगुवाई में ट्रैफिक […]

मुंबई : पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार को यहां लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया है. कांबली ने अस्पताल लाये जाने से पूर्व कहा था प्लीज मुझे अस्पताल ले जाओ, वरना मैं मर जाऊंगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने यह बात बतायी.

सुजाता पाटील की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया. पाटील के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें अपने साथी कुमार दत्त शेडगे से फोन आया, जिन्होंने कहा कि कांबली असहज महसूस कर रहे हैं. कांबली पजेरो चला रहे थे. मैं जल्द ही वाहन के करीब पहुंची और कांबली को अस्पताल पहुंचाया.

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कांबली को अभी आइसीयू में रखा गया है और वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति को जानने के लिए कई टेस्ट भी किये गये हैं. गौरतलब है कि कांबली को जुलाई, 2012 में एंजियोप्लास्टी भी करवानी पड़ी थी. 2014 में 18 जनवरी को 42 बरस के होने वाले कांबली ने भारत की ओर से 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्‍लेबाजी और मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के परम मित्र होने के कारण चर्चित रहे कांबली क्रिकेट से अलग होने के बाद से आजकल एक टीवी न्‍यूज चैनल में नजर आते हैं.विनोद कांबली स्‍कूल में अपने मित्र और हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय मैच को अलविदा कह चुके सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 664 रनों की विशाल पारी खेल कर विश्वरिकार्ड बनाकर चर्चा में रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें