27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर ने पाकिस्तानी जर्सी का सम्मान करने का वादा किया

कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिविर में जगह मिलने के बाद पाकिस्तान की जर्सी का सम्मान करने का वादा किया. स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इसे राष्ट्रीय टीम में आमिर की वापसी की ओर पहला कदम माना जा रहा है. इस 23 साल के […]

कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिविर में जगह मिलने के बाद पाकिस्तान की जर्सी का सम्मान करने का वादा किया. स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के कारण लगे प्रतिबंध के बाद इसे राष्ट्रीय टीम में आमिर की वापसी की ओर पहला कदम माना जा रहा है.

इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने अप्रैल में पांच साल के प्रतिबंध से राहत मिलने और तीन महीने पहले इसके हटने के बाद घरेलू मैचों और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया. आमिर ने कहा कि वह यह साबित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे कि वह बदल गए हैं.
उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि मैं पाकिस्तान की शर्ट और हरी कैप की प्रतिष्ठा के सम्मान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करुंगा.’ आमिर ने वापसी के बाद से चार गैर प्रथम श्रेणी मैचों में 22 विकेट लिए जबकि कायदे आजम ट्राफी के क्वालीफाइंग दौर में उन्होंने 34 विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें