17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने लगातार जीती छठी श्रृंखला,वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

कानपुर : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आक्रामक शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. धवन के 95 गेंद में 119 रन की मदद से भारत ने जीत के लिये 264 रन का लक्ष्य […]

कानपुर : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आक्रामक शतकीय प्रहार की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली.

धवन के 95 गेंद में 119 रन की मदद से भारत ने जीत के लिये 264 रन का लक्ष्य 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. धवन और युवराज सिंह ने तीसरे विकेट के लिये 129 रन जोड़े. इससे पहले कीरान पावेल ( 70 ) और मलरेन सैमुअल्स (71 ) के बीच दूसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 263 रन बनाये. भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फार्म में चल रहे रोहित शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तेज गेंदबाज रवि रामपाल ने पांचवें ओवर में उन्हें ड्वेन ब्रावो के हाथों लपकवाया. विराट कोहली ( 19 ) भी रामपाल का दूसरा शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे जोनाथन चाल्र्स ने लपका.उस समय भारत का स्कोर नौवें ओवर में दो विकेट पर 61 रन था.

इसके बाद धवन और युवराज सिंह ने पारी को संभाला. पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले फार्म में लौटने के संकेत देते हुए 74 गेंद में सात चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली. धवन ने स्पिनर सुनील नारायण को चौका लगाकर 29वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. यह उनके कैरियर का पांचवां वनडे शतक है और पांचों उन्होंने इसी साल बनाये हैं.

इस साझेदारी को नारायण ने ही तोड़ा जिसकी आफब्रेक गेंद पर युवराज ने स्लिप में ड्वेन ब्रावो को कैच थमाया. इसके बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और ड्वेन ब्रावो को रिटर्न कैच थमाकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरफ साफ हो गई थी. अपनी शानदार पारी में धवन ने 20 बार गेंद को सीमारेखा तक पहुंचाया. सुरेश रैना 43 गेंद में 34 रन बनाकर डेरेन ब्रावो का शिकार हुए जिनका कैच विकेट के पीछे चाल्र्स ने लपका. महेंद्र सिंह धोनी : 23 : ने वीरासैमी पेरमाल को चौका लगाकर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया.

इससे पहले विशाखापत्तनम में दूसरा वनडे जीतकर श्रृंखला में बराबरी करने वाली वेस्टइंडीज टीम के लिये एक बार फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई मेहमान टीम के लिये पावेल ने 81 गेंद में नौ चौकों की मदद से 70 रन बनाये जबकि सैमुअल्स ने 93 गेंद में 71 रन जोड़े. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.

इनके अलावा डेरेन ब्रावो ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा दो छक्के जड़े. ब्रावो ने छठे विकेट की नाबाद साझेदारी में कप्तान डेरेन सैमी के साथ 67 रन भी जोड़े. पिछले मैच में आक्रामक पारी खेलने वाले सैमी 29 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े.वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जोनाथन चाल्र्स को भुवनेश्वर कुमार ने शानदार इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 20 रन टंगे थे.

इसके बाद पावेल और सैमुअल्स ने मोर्चा संभाला. दोनों ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाते हुए पारी को आगे बढाया. सैमुअल्स ने 14वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को दो चौके जड़कर हाथ खोलने शुरु किये. इसके बाद उन्होंने 19वें ओवर में स्पिनर आर अश्विन को एक चौका और एक छक्का लगाया. इस साझेदारी का अंत अश्विन ने ही किया जब उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर पावेल को शार्ट फाइन लेग पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया. सैमुअल्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और अश्विन का दूसरा शिकार हुए.

उन्होंने 36वें ओवर में इस आफ स्पिनर ने बोल्ड किया. लैंडल सिमंस (13 ) ज्यादा देर नहीं टिक सके और रविंद्र जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे मेजबान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे. वहीं ड्वेन ब्रावो ( 4 ) को मोहम्मद शमी ने अश्विन के हाथों लपकवाया. डेरेन ब्रावो और सैमी ने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की. ब्रावो ने 49वें ओवर में शर्मा की गेंदों की अच्छी धुनाई करते हुए एक छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन ले डाले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें