24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल फरवरी से बिकने लग जाएंगे विश्व कप 2015 के टिकट

दुबई : आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप के टिकट अगले साल 14 फरवरी से बिकने शुरु हो जाएंगे और इनमें से दो तिहाई से अधिक टिकटों की कीमत 50 अमेरिकी डालर या इससे कम है. आयोजकों को उम्मीद है कि दस लाख से अधिक लोग स्टेडियमों में आकर जबकि एक […]

दुबई : आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में होने वाले विश्व कप के टिकट अगले साल 14 फरवरी से बिकने शुरु हो जाएंगे और इनमें से दो तिहाई से अधिक टिकटों की कीमत 50 अमेरिकी डालर या इससे कम है.

आयोजकों को उम्मीद है कि दस लाख से अधिक लोग स्टेडियमों में आकर जबकि एक अरब से अधिक लोग टेलीविजन पर मैचों को देखेंगे.आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘फाइनल सहित टूर्नामेंट के प्रत्येक मैच के लिये बच्चों के टिकट भी उपलब्ध हैं. पूल चरण के सभी मैचों के लिये बच्चों के टिकटों की कीमत पांच डालर है. वयस्कों के टिकटों की कीमत केवल 20 डालर से शुरु होती है जिसका मतलब है कि चार सदस्यों वाला परिवार केवल 50 डालर में मैच का लुत्फ उठा सकता है. ’’

बयान के अनुसार, ‘‘टिकटों की बिक्री अगले साल 14 फरवरी से शुरु हो जाएगी लेकिन जो क्रिकेट प्रेमी इससे पहले टिकट खरीना चाहता हो वह क्रिकेटवल्र्डकप.काम पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. यह टूर्नामेंट 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक चलेगा और इसके लिये यात्र पैकेज आज से आईसीसीट्रैवल.नेट पर दे दिया गया है. ’’

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के मुख्य कार्यकारी जान हर्नडेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इस टूर्नामेंट का अनुभव लें. उन्होंने कहा‘‘आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 1992 में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था और तब से यह दुनिया की बहुत बड़ी खेल प्रतियोगिता बन गयी है. ’’ विश्व कप 44 दिन चलेगा और इस बीच 14 शहरों में 49 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच क्राइस्टचर्च में और फाइनल मेलबर्न में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें