मुंबई : इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में भारत के दो पूर्व कप्तानों की उपलब्धियों को याद करते हुए एक और पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने खिलाडियों की प्रगति के लिये ऐसे टूर्नामेंटों के महत्व पर आज जोर दिया. वेंगसरकर ने यहां कहा ,‘‘ मैने दिल्ली यूनिवर्सिटी के खिलाफ अजित वाडेकर को तिहरा शतक जमाते देखा है.
सुनील गावस्कर ने इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में काफी रन बनाये और वेस्टइंडीज दौरे (1971) के लिये चुने गए. यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है.” वेंगसरकर उस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि थे जिसमें यह ऐलान किया गया कि मुंबई यूनिवर्सिटी अगले महीने होने वाले पश्चिम क्षेत्र और अखिल भारतीय महिला इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी.
मुंबई क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी के लिये खेलते हुए उन्हें रोजाना 10 रुपये भत्ता मिलता था. उन्होंने कहा ,‘‘ हम ट्रेन के सेकंड क्लास डिब्बे में सफर करते थे और जहां जगह मिली, वहीं सो जाते थे.
छोटे छोटे कमरों में ठहरते थे लेकिन मजा आता था. रोहिंटन बारिया ट्राफी (इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट) काफी अहम है.” उन्होंने यह भी कहा कि अब बीसीसीआई अंडर 16 और अंडर 19 टूर्नामेंटों के लिये भी हवाई किराया और अच्छे होटलों में ठहरने की सुविधा देता है. पश्चिम क्षेत्र टूर्नामेंट नौ से 17 दिसंबर तक होगा जबकि अखिल भारतीय टूर्नामेंट 19 से 21 दिसंबर तक खेला जायेगा.