कोलकाता : वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला के लिये आमंत्रित किये जाने से खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन उसके टीम मैनेजर रिची रिचर्डसन ने आज कहा कि उनकी टीम इस बल्लेबाज को कोई मौका नहीं देगी और उन्हें अपने प्रत्येक रन के लिये संघर्ष करना होगा.
रिचर्डसन ने यहां पहुंचने के एक दिन बाद कहा, ”पहले तो भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक श्रृंखला के लिये आमंत्रित करने के लिये हम आभार व्यक्त करते हैं. पूरी कैरेबियाई टीम सचिन की विदाई श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्साहित है.” उन्होंने कहा, ”यह कहने के साथ ही हम साफ कर देना चाहते हैं कि हम यहां श्रृंखला जीतने के मिशन के साथ आये हैं. हम उन्हें : तेंदुलकर : रन बनाने से रोकने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. हम उन्हें जरा भी मौका नहीं देंगे. उन्हें प्रत्येक रन के लिये संघर्ष करना होगा. ” रिचर्डसन ने कहा, ”उपमहाद्वीप में श्रृंखला जीतना प्रत्येक टीम के लिये बड़ी चुनौती होती है. यह युवा खिलाड़ियों के लिये बहुत बड़ा मौका है. ”इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मुंबई में तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट मैच के बाद उनकी टीम भी इस बल्लेबाज को अच्छी विदाई देगी.
उन्होंने कहा, हम तेंदुलकर को वानखेड़े में उनके आखिरी टेस्ट मैच के बाद अच्छी विदाई देने के बारे में सोच रहे हैं. हम अपनी योजना का खुलासा नहीं करना चाहते. यह उनके लिये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा.