नयी दिल्लीःभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस बात को स्वीकारा है कि शारजाह में खेले जा रहे मैच के दौरान एक बाहरी व्यक्ति ड्रेसिंग रूम में आया था और खिलाडियों से बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बाहरी होने के कारण उन्होंने उसे रूम से निकाल दिया था.
उस वक्त उस व्यक्ति ने उनकी बात मान ली थी और कमरे से चला गया था. बाद में उन्हें किसी ने यह बताया था कि वह मुंबई का स्मगलर है. हालांकि उन्होंने कार गिफ्ट किये जाने के संबंध में यह कहा कि मुझे याद नहीं है, लेकिन अगर वेंगसरकर ऐसा कह रहे हैं, तो वे बेहतर जानते होंगे.
गौरतलब है कि आज पूर्व क्रिकेटर ने दाउद के संबंध में खुलासा किया था.दाउद इब्राहिम ने 1986 टीम इंडिया का मैच फिक्स करने की कोशिश की थी इसके लिए दाउद कपिल देव से भी मिले थे.इस बात का खुलासा 1986 की टीम में शामिल मशहूर क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया. उन्होंने बताया कि दाउद से कपिल का परिचय पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने करवाया था.
मियांदाद ने दाउद का परिचय बिजनेस मैन के रूप में करवाया था. दाउद ने कपिल को मैच हारने के लिए कार गिफ्ट करने की बात कही थी. जिसके बाद कपिल बहुत गुस्सा हो गये थे और उन्होंने दाउद को ड्रेसिंग रूम से निकाल दिया. मियांदाद ने इसके बाद कहा था कि कपिल को नुकसान हो सकता है.