मुंबई :एक विदेशी महिला में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा है. महिला ने कांबली को ‘काला भरतीय’ कहा. विनोद कांबली ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस में रिर्पोट दर्ज करायी है. कांबली ने बताया कि सोसायटी में कार पार्किंग के दौरान उस विदेशी महिला ने उन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
बांद्रा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कांबली ने उसी सोसायटी में रहने वाली महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखायी है. कांबली ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इधर शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.