24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनडे रैंकिंग : हार के बाद भी भारत नंबर दो पर बरकरार

दुबई : दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला गंवाने के बावजूद भारत ने आईसीसी की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की तालिका में एक पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे. दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन श्रृंखला 3-2 […]

दुबई : दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला गंवाने के बावजूद भारत ने आईसीसी की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की तालिका में एक पायदान उपर दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.

दक्षिण अफ्रीका ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है लेकिन श्रृंखला 3-2 से जीतने से उसके और दूसरे नंबर पर काबिज भारत के बीच अब केवल दो रेटिंग अंक का अंतर रह गया है. दक्षिण अफ्रीका ने कल मुंबई में आखिरी टेस्ट मैच 214 रन से जीता था.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के श्रृंखला से पहले 110 अंक थे और भारतीय टीम से पांच अंक पीछे थे लेकिन एबी डिविलियर्स की टीम ने शानदार वापसी करके जीत दर्ज की. अब उसके 112 और भारत के 114 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया 127 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है. इस बीच अफगानिस्तान के हाथों घरेलू श्रृंखला 3-2 से गंवाने के बावजूद जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर बना हुआ है. उसके और आयरलैंड के समान 46 अंक हैं लेकिन जिंबाब्‍वे दशमलव में गणना में आगे हैं. अफगानिस्तान का इनसे एक अंक कम है.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वे आगे बढ़ने में कामयाब रहे. कप्तान एबी डिवियर्स ने फिर से अपना शीर्ष स्थान हासिल किया और वह दूसरे स्थान पर काबिज कोहली से 96 अंक आगे हैं. उन्होंने पांच मैचों में तीन शतक जमाये. हाशिम अमला हालांकि पूरी श्रृंखला में नहीं चल पाये और वह तीन पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये. धौनी दो पायदान उपर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं. वह अपने साथी शिखर धवन से 11 अंक आगे हैं. धवन सातवें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें