मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने संन्यास लेने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की ओर से बयान जारी किया और आज कहा कि अपना विदायी टेस्ट घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से भारत का यह सीनियर खिलाड़ी काफी खुश है. उन्होंने यह भी कहा कि एमसीए जिस भी तरह से उन्हें सम्मानित करना पसंद करेगा, वह उससे काफी खुश होंगे.
एमसीए के संयुक्त सचिव डा पी वी शेट्टी ने आज कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर मुंबई में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से काफी खुश हैं. वह चाहते हैं कि जब वह अपना अंतिम टेस्ट खेलें तो उनकी मां वहां मौजूद हों. यही उनकी ख्वाहिश है.
एमसीए उन्हें जिस भी तरह सम्मानित करेगा, वह उन्हें स्वीकार है.’’ एमसीए ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने तेंदुलकर की ओर से यह बयान क्यों जारी किया है. पता चला है कि तेंदुलकर उन रिपोर्टों से परेशान हैं कि एमसीए उन्हें 11 नंवबर को अधिकारिक सम्मान समारोह में विशेष पेंटिंग भेंट में देगा.