17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई क्रिकेटर नहीं,जो सचिन की बराबरी कर सके

भोपाल : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने कहा है कि हमारे पास कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जो टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सके.एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने कल यहां आए शर्मा ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति सबको […]

भोपाल : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने कहा है कि हमारे पास कोई भी ऐसा क्रिकेटर नहीं है, जो टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सके.एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लेने कल यहां आए शर्मा ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति सबको खलेगी, क्योंकि किसी भी खिलाड़ी में क्षमता नहीं है, जो उनकी तरह से खेल सके. एक सवाल के जवाब में उन्होने क्रिकेट से सचिन के सन्यास के फैसले पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यह निर्णय उन्होने सम्मानपूर्वक 200वां मैच खेलते हुए लिया. यह किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझेजो याद पड़ता है, उसमें दो ही भारतीय कप्तान ऐसे हैं, जिन्होने पूरे मान-सम्मान के साथ खेल से विदाई ली है. ये नाम सुनील गावस्कर और अनिल कुम्बले के हैं. यहां तक कि कपिल देव ने भी ऐसा नहीं किया. मोहाली मैच में ईशांत शर्मा की गेंदों की फाल्कनर द्वारा की गई पिटाई के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि भारत में ऐसे कम ही विकेट हैं, जहां गेंदबाजों को मदद मिलती हो. हमें तेज विकेट तैयार करने होंगे, तब जाकर तेज गेंदबाज कारगर होंगे.आईपीएल के बारे में शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के इस बयान पर बहस की कोई जरुरत नहीं है कि आईपीएल भारतीय क्रिकेटरों का नुकसान कर रहा है. इस प्रारुप से उन क्रिकेटरों का भी भला हो रहा है, जो देश के लिए नहीं खेल पाते हैं. लेकिन इस प्रारुप के पीछे की जो कहानी है, उससे यह खेल बदनाम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें