नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में संन्यास लेने वाले श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा की तारीफ करते हुए कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज की कमी खलेगी.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मोदी ने कहा, हमने हाल ही में दिलचस्प क्रिकेट श्रृंखला समाप्त की है. हम सभी को क्रिकेट के मैदान पर महान कुमार संगकारा की कमी खलेगी. संगकारा ने पिछले महीने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह पिछले 15 साल के दौरान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल रहे. उन्होंने 134 टेस्ट में 12400 रन बनाए.
संगकारा ने 404 एकदिवसीय मैचो में भी श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 14234 रन बनाए. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 टेस्ट, 45 वनडे और 22 टी20 में श्रीलंका की अगुआई की. वह श्रीलंका की उस टीम का हिस्सा थे जो 2007 और 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले मोदी और विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय रिश्तों को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए विस्तृत बातचीत की.