जयपुर : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज आलोचना से घिरे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि दो मैचों में खराब प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता.
कोहली ने कहा ,‘‘ मुङो नहीं लगता कि किसी खिलाड़ी को दो मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किया जा सकता है. ईशांत ने चैम्पियंस ट्राफी और वेस्टइंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड में उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. किसी को इस तरह से खारिज नहीं किया जा सकता.’’ ईशांत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में चार ओवर में 52 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि पहले वनडे में उन्होंने सात ओवर में 56 रन दे डाले और उनकी झोली खाली रही.
यह पूछने पर कि क्या ईशांत को बाहर किया जा सकता है, कोहली ने कल दूसरे मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ टी20 में सभी गेंदबाजों की धुनाई होती है. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी हुई लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को अगले मैच में बाहर नहीं किया. यह मेरी राय है लेकिन मैं कप्तान या कोच नहीं हूं जो चयन मामलों पर फैसला ले.’’ कोहली ने स्वीकार किया कि शार्टपिच गेंदों की बजाय उन्हें आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की रफ्तार से चौकन्ना रहना होगा.
कोहली ने कहा ,‘‘ उनकी रफ्तार हमारे जेहन में है लेकिन शार्टपिच गेंद तो कोई भी फेंक सकता है. यह आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की ही खासियत नहीं है. श्रीलंका और पाकिस्तान के गेंदबाज भी शार्टपिच गेंद फेंकते हैं. मैने हमेशा कहा है कि यदि आप आउट होने के तरीके देखें तो स्लिप में कैच, पगबाधा या बोल्ड अधिक होते हैं. बहुत कम बल्लेबाज शार्टपिच गेंदों पर आउट होते हैं.’’पहले मैच में मिली 72 रन से हार को भी वह अधिक तवज्जो नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा ,‘‘ यह खराब दिन में से एक था. हमने फील्डिंग अच्छी की लेकिन गेंदबाजी अच्छी नहीं थी. हमने निर्णायक मौकों पर विकेट भी गंवाये. मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका.’’